Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
polished diamonds price jumps four percent
Home Business पॉलिश्ड हीरों की मांग बढ़ी: दाम में चार प्रतिशत उछाल

पॉलिश्ड हीरों की मांग बढ़ी: दाम में चार प्रतिशत उछाल

0
पॉलिश्ड हीरों की मांग बढ़ी: दाम में चार प्रतिशत उछाल

dimondसूरत। पॉलिश्ड हीरों की मांग बढऩे के कारण दाम में दो से चार प्रतिशत उछाल आया है। आगामी दिनों में दाम और बढऩे की संभावना हीरा उद्यमी व्यक्त कर रहे हैं।

हीरा उद्योग में पिछले दिनों मंदी के कारण पॉलिश्ड हीरों की कीमत कम हो गई थी, लेकिन धीमे-धीमे परिस्थिति सुधर रही है। विदेश में ज्वैलरी की मांग बढऩे से हीरों की मांग बढ़ी है। खास कर फैन्सी कट साईज वाले हीरों की मांग ज्यादा है। इस कारण हीरा उद्यमियों के पास काम बढ़ा है।

पिछले दिनों हीरा कारखानों में आठ घंटे ही काम चल रहा था। वह अब से बढ़कर 10 से 12 घंटे हो गया है। मुंबई के व्यापारी सूरत से ज्यादा माल खरीद रहे हैं। खरीद को देखते उद्यमियों ने भी दो से चार प्रतिशत दाम बढ़ा दिए हैं।

पिछले महीने रफ हीरों की साईट में भी हीरा कंपनी ने सामान्य दाम बढ़ा दिए थे। इस कारण भी हीरा उद्यमियों ने पॉलिश्ड हीरों के दाम बढ़ाए ऐसा माना जा रहा हैं।

आगामी दिनों में भी त्यौहार और लग्नसरा के कारण ज्वैलरी की डिमांड रहने के कारण पॉलिश्ड हीरों की कीमत और बढ़ेगी।