Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सर्जरी की बात करने वाले अपने गिरेबां में झांकें : सत्यव्रत चतुर्वेदी - Sabguru News
Home Breaking सर्जरी की बात करने वाले अपने गिरेबां में झांकें : सत्यव्रत चतुर्वेदी

सर्जरी की बात करने वाले अपने गिरेबां में झांकें : सत्यव्रत चतुर्वेदी

0
सर्जरी की बात करने वाले अपने गिरेबां में झांकें : सत्यव्रत चतुर्वेदी
poll debacle : Satyavrat Chaturvedi takes a veiled dig at digvijay singh
poll debacle : Satyavrat Chaturvedi takes a veiled dig at digvijay singh
poll debacle : Satyavrat Chaturvedi takes a veiled dig at digvijay singh

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व पर छिड़ी बहस में अब पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इस बार कांग्रेस प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।

कांग्रेस प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पार्टी को सर्जरी की जरूरत वाले बयान पर पलटवार किया है। चतुर्वेदी ने कहा कि कॉस्मेटिक सर्जरी से काम नहीं चलेगा, पार्टी को कार्डियक सर्जरी की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जो लोग सर्जरी की बात कर रहे हैं वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनकी वजह से पार्टी का क्या हाल है। इससे पहले पार्टी महासचिव दिग्विजय ने चुनावी हार के बाद कहा था कि कांग्रेस को सर्जरी की जरूरत है।

सिंह ने आलाकमान से पार्टी की बागडोर युवा नेतृत्व को सौंपने की भी अपील की थी। अब दिग्विजय के बयान पर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता इस तरह पलटवार कर रहे हैं।

इससे पहले मनमोहन सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री रह चुके वी किशोर चंद्र देव ने आलाकमान से दर्जन भर वरिष्ठ नेताओं को अनिवार्य छुट्टी पर भेजने की अपील की थी। उनके अनुसार ये वरिष्ठ नेता पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को भ्रमित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी राज्यों के आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस में एक बार फिर अंदरूनी जंग शुरू हो गई है और पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आला नेतृत्व में परिवर्तन की मांग करने लगे हैं।

इससे पहले शशि थरूर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि पार्टी को अब गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि आखिर लगातार चूक कहां हो रही है। थरूर ने इशारों-इशारों में यह भी कह दिया था कि अब वक्त आ गया है कि गांधी परिवार से हटकर सोचा जाए। एक नहीं कई मौके मिलने के बाद भी राहुल गांधी खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं।