कोलकाता। निर्देशक कौशिक गांगुली की आईएफएफआई पुरस्कृत एवं बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिनेमावाला’ उन बहुत सारी फिल्मों में शामिल है, जिनका प्रदर्शन, पश्चिम बंगाल के कई चरणों में होने वाले चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में अगले माह की शुरूआत से विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है।
उद्योग सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म मई के मध्य अथवा जून में प्रदर्शित की जाएगी। इससे पहले कौशिक ने कहा था कि फिल्म के रिलीज के लिए वह बांग्ला नववर्ष बंगाली नया साल मध्य अप्रेल की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इसी प्रकार अनिकेत चटर्जी की ‘शंकर मुदी’ का प्रदर्शन भी बांग्ला नववर्ष या अप्रेल मध्य में होना प्रस्तावित था, लेकिन अब यह भी चुनाव के बाद मई में प्रदर्शन के जारी की जाएगी।
अनिकेत ने कहा कि हां, हमने आने वाले विधानसभा चुनाव के कारण ‘शंकर मुदी’ का प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय किया है। दिलचस्प है कि अनिकेत की इस फिल्म में निर्देशक और अभिनेता कौशिक गांगुली ने भी काम किया है।
निर्देशक-अभिनेता अरिंदम सिल ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार में पूरा ध्यान लगाने के लिए अपनी फिल्म ‘ईगलर चोख ईगल्स आई का फिल्मांकन छोड़ दिया। यह फिल्म ईबार शाबोर की अगली कड़ी है। ममता ने हाल में अरिंदम को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि मैं अपने नेता के लिए चुनाव प्रचार करने को तैयार हूं।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं अभिनेता देव ने भी दोस्त और निर्देशक राज चक्रवर्ती के साथ अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को टाल दिया है।
हालांकि राज ने दो टीवी कार्यक्रमों के संबंध में अपनी अतिव्यस्तता को फीचर फिल्म में देरी का आधिकारिक कारण बताया है।
अपवाद स्परूप दिग्गज निर्देशक गौतम घोष की भारत बांग्लादेश के सहयोग से निर्मित फिल्म ‘संख्याचिल’ का प्रदर्शन 15 अप्रेल को होना प्रस्तावित है।
यह फिल्म भारत और बांग्लादेश में साथ रिलीज की जाएगी। प्रसन्नजीत भी इस फिल्म के निर्माताओं में शामिल हैं, और इसमें प्रसन्नजीत चटर्जी और बांग्लादेशी अभिनेत्री कुसुम और दीपांकर डे ने भूमिकाएं निभाई हैं।