Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
up polls : pm modi to address parivartan rally in lucknow on monday
Home Headlines पीएम मोदी लखनऊ से फूंकेंगे यूपी में परिवर्तन का बिगुल

पीएम मोदी लखनऊ से फूंकेंगे यूपी में परिवर्तन का बिगुल

0
पीएम मोदी लखनऊ से फूंकेंगे यूपी में परिवर्तन का बिगुल
up polls : pm modi to address parivartan rally in lucknow on monday
up polls : pm modi to address parivartan rally in lucknow on monday
up polls : pm modi to address parivartan rally in lucknow on monday

लखनऊ। प्रदेश में समाजवादी पार्टी में तख्तापलट की लड़ाई के बीच सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महारैली कई मायनों में बेहद अहम होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ की सरजमीं से जहां यूपी में परिवर्तन का बिगुल फुकेंगे, वहीं पार्टी की अब तक की सभी परिवर्तन रैलियों में यह पहली बार होगा, जब आम जनता के साथ कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनेंगे।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि रैली में राज्य के सभी 01 लाख 40 हजार बूथों से लाखों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। भाजपा की यह सातवीं परिवर्तन रैली है। 05 नवम्बर को पार्टी ने सहारनपुर से परिवर्तन रैली की शुरूआत की थी और 24 दिसम्बर को इसका लखनऊ में समापन किया गया था।

प्रधानमंत्री का वक्त नहीं मिलने के कारण सोमवार को उनकी रैली का कार्यक्रम रखा गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी तीसरी बार लखनऊ आयेंगे। इससे पहले वह यहां अम्बेडकर विश्वविद्यालय के समारोह और ऐशबाग रामलीला कार्यक्रम में आ चुके हैं।

हालांकि बहराइच की रैली में हवाई जहाज नहीं उतरने के कारण उन्होंने लखनऊ से ही मोबाइल के जरिए जनता को सम्बोधित किया था।

इस महारैली में प्रधानमंत्री के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित कई केन्द्रीय मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे।

इससे पहले रविवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने परिवर्तन महारैली स्थल की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रैली स्थल की सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी है।

रैली स्थल का जायजा लेने में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मंत्री श्रीकान्त शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, राम बाबू निषाद, मनीष शुक्ला, दिनेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री का लखनऊ आगमन, मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को रमाबाई अम्बेडकर पार्क के विशाल मैदान से एक रैली को सम्बोधित करेंगे। इसके ​पहले जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया।

अपर जिलाधिकारी टी.जी. ने बताया कि नई दिल्ली से दोपहर बारह बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान चलेगा और 1 बजकर 50 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। दोपहर दो बजे रमाबाई अम्बेडकर पार्क सभा स्थल पर पीएम फ्लीट पहुंचेगी। वहां दस मिनट के बाद प्रधानमंत्री रैली के लिए बने मंच पर होंगे।

3 बजकर 15 मिनट पर रमाबाई अम्बेडकर पार्क से पीएम फ्लीट अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। जहां से 15 मिनट बाद पुन: नई दिल्ली के लिये प्रधानमंत्री की रवानगी हो जाएगी।

परिवर्तन महारैली स्थल पर लगी खुफिया नजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने एक बैठक की और परिवर्तन महारैली स्थल की सुरक्षा का खाका खींचा।

पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन सहित आला पुलिस अधिकारियों ने पूरे रैली स्थल को दस भागों में बांटते हुए सुरक्षा के दृष्टि से अधिकारियों व पुलिस जवानों की तैनाती की है।

वहीं एसपीजी के अधिकारियों की एक टीम लखनऊ पहुंचने के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान टीम के सदस्यों ने खुफिया विभाग के अधिकारियों को पूरे कार्यक्रम स्थल के चारों ओर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

यूपी पुलिस के आला अधिकारियों को भी सतर्कता बरतने के लिए कहते हुए किसी भी प्रकार से चूक न होने देने के निर्देश दिए।