Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बायोपिक ‘ब्लॉन्ड एंबिशन’ को लेकर खुश नहीं हैं पॉप सिंगर मडोना – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat बायोपिक ‘ब्लॉन्ड एंबिशन’ को लेकर खुश नहीं हैं पॉप सिंगर मडोना

बायोपिक ‘ब्लॉन्ड एंबिशन’ को लेकर खुश नहीं हैं पॉप सिंगर मडोना

0
बायोपिक ‘ब्लॉन्ड एंबिशन’ को लेकर खुश नहीं हैं पॉप सिंगर मडोना
Pop singer Madonna not happy with biopic 'blonde ambition'
Pop singer Madonna not happy with biopic 'blonde ambition'
Pop singer Madonna not happy with biopic ‘blonde ambition’

लॉस एंजेलिस। पॉप गायिका मडोना अपने जीवन पर बायोपिक फिल्म ‘ब्लॉन्ड एंबिशन’ बनाए जाने की खबर से खुश नहीं हैं। जैसे ही बायोपिक बनाए जाने की घोषणा हुई मडोना ने इंस्टाग्राम के जरिए इस फिल्म पर अपने विचार जाहिर किए।

गायिका ने मंगलवार को अनधिकृत बायोपिक की आलोचना की और कहा कि अपनी कहानी सिर्फ वह खुद बयां कर सकती हैं।

मडोना ने लिखा कि जो मैं जानती हूं और जिसे मैंने देखा है, उसे कोई नहीं जानता। सिर्फ मैं अपनी कहानी बता सकती हूं। कोई और जो इसे करने की कोशिश करता है, वह धोखेबाज और मूर्ख है। वह बिना काम किए सुख पाने की तलाश में है। यह हमारे समाज की बीमारी है।

मडोना के जीवन पर बनने वाली बायोपिक फिल्म की कहानी को एलीज होलैंडर ने लिखा है। माइकल डे लुका इसका निर्माण करेंगे।

न्यूयॉर्क के 1980 के दशक के शुरुआती दौर पर आधारित बायोपिक में मडोना लुईस सिकोन के अपने पहले एल्बम पर काम करने और व्यापारिक मामलों से निपटने के बारे में दिखाया जाएगा।

इसमें गायिका के प्रेम-प्रसंगों और प्रसिद्धि हासिल करने के बारे में भी दिखाया जाएगा।