मुंबई। जानी मानी गायिका रेखा भारद्वाज का कहना है कि गजल की लोकप्रियता बढ़ रही है। रेखा भारद्वाज का कहना है कि पश्चिमी संगीत में लोगों की दिलचस्पी के बावजूद गजलों की लोकप्रियता धुंधली नहीं पड़ी है।
रेखा भारद्वाज ने कहा गजलों की प्रसिद्धि बढ़ रही है। हर 15 से 20 सालों में इसमें बदलाव आ रहा है, लेकिन काव्य-आधारित शैली की गजलें कभी समाप्त नहीं हो सकती हैं। उत्तर और यहां के जो युवा शास्त्रीय या सामान्य संगीत में आना चाहते हैं, वे इसमें काफी रुचि रखते हैं।
रेखा ने कहा हमारी फिल्मों के संगीत में भी गजल आधारित गीत शामिल हो रहे हैं। इसलिए गजलों का दौर कभी खत्म नहीं होगा। यह जरूर है कि बीच-बीच उतार-चढ़ाव हो सकता है।