Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Porn Star's trump imposed on sexual abuse charges
Home Headlines पोर्न स्टार ने ट्रंप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

पोर्न स्टार ने ट्रंप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

0
पोर्न स्टार ने ट्रंप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
Porn Star's trump imposed on sexual abuse charges
Porn Star's trump imposed on sexual abuse charges
Porn Star’s trump imposed on sexual abuse charges

क्लीवलैंड (अमेरिका)। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक और महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे होटल में उनके कमरे में आने के लिए 10,000 डॉलर देने की पेशकश की गई थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर। पहले से ही कमजोर स्थिति में चल रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार के प्रचार अभियान पर एडल्ट फिल्मों की स्टार जेसिका ड्रेक के इन आरोपों के बाद और अधिक असर पड़ने की आशंका है।

लॉस एंजिलिस में एक संवाददाता सम्मेलन में ड्रेक ने कहा कि वह करीब दस साल पहले कैलिफोर्निया के लेक ताहो में ट्रंप से मिली थी। उसे होटल में ट्रंप के कमरे में बुलाया गया, जिसके बाद वह अपनी कुछ मित्रों के साथ वहां गई।

42 साल के ड्रेक का आरोप है कि ट्रंप ने उसे और उसकी दो अन्य मित्रों को (जो ट्रंप के लिए अजनबी थीं) पकड़ लिया और उनकी इजाजत के बिना उनका चुंबन लिया। इसके बाद ड्रेक को कमरे में आने के लिए 10,000 डॉलर की पेशकश की गई। उसका आरोप है कि बाद में एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रंप की ओर से उसे फोन कर फिर से कमरे में आने को कहा लेकिन इस बार उसे अकेले बुलाया गया. ड्रेक ने इनकार कर दिया।

ट्रंप का वर्ष 2005 का वीडियो लीक होने के बाद से अब तक 11 महिलाएं उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। वीडियो में ट्रंप महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणियां करते देखे गए, जिसके बाद आलोचनाओं में घिरे रिपब्लिकन उम्मीदवार ने माफी मांगी थी।

इस बीच, ट्रंप के प्रचार अभियान ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह कहानी पूरी तरह ‘झूठी’ है। रिपब्लिकन उम्मीदवार के प्रचार अभियान दल का कहना है कि न तो ट्रंप इस महिला को जानते हैं और न ही उसे जानने में उनकी पहले कभी दिलचस्पी रही है। अभियान के अनुसार, ‘यह उस रिपब्लिकन उम्मीदवार को बदनाम करने की क्लिंटन खेमे की सिर्फ और सिर्फ एक अन्य कोशिश है जो तीन अलग अलग रायशुमारियों में पहले स्थान पर रहे हैं।’