सैन जुआन। प्यूर्टो रिको में गुआजैटका नदी के पास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में एक बांध टूटने के कगार पर है।
दो सप्ताह पहले तूफान मारिया की मार से प्यूर्टो रिको में भारी तबाही हुई थी। तूफान के कारण बांध पर सामान्य की तुलना में अधिक दबाव पड़ा है और हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से बांध पर दबाव और बढ़ा है।
प्रशासन ने 22 सितंबर को क्वेब्राडिला और इसाबेला के पास के क्षेत्रों को खाली कराने के आदेश दिए थे और शनिवार को सुरक्षाबल क्षेत्र में यह सुनिश्चित करने के लिए गए कि क्या उनके आदेशों का बखूबी पालन किया गया या नहीं।
प्यूर्टो रिको के गवर्नर रिकाडरे रोसेलो ने बिजली आपूर्ति की बहाली के संयुक्त प्रयासों की दिशा में अगला कदम बढ़ाने के लिए अमेरिकी सेना के कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल टॉड सेमोनिटे और साथ में आपात प्रबंधन की संघीय एजेंसी और प्यूर्टो रिको विद्युत प्राधिकरण के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
एईई के सिर्फ पांच फीसदी ग्राहकों को ही बिजली उपलब्ध है। इसके अलावा, यूएसएसीई की एक टीम कंटिंजेंसी ऑपरेशंस और राष्ट्रीय सुरक्षा के निदेशक जोस सैंचेज के नेतृत्व में प्यूर्टो रिको में रहकर इन बचाव कार्यो में सहायता करेगी। पुलिस का कहना है कि तोआ बाजा में ला प्लाटा बांध के कई गेटों को खोला जाएगा।