Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही-जालोर में डाक से 'गंगाजल' पहुंचाना शुरू - Sabguru News
Home Breaking सिरोही-जालोर में डाक से ‘गंगाजल’ पहुंचाना शुरू

सिरोही-जालोर में डाक से ‘गंगाजल’ पहुंचाना शुरू

0
सिरोही-जालोर में डाक से ‘गंगाजल’ पहुंचाना शुरू
post supritendent inaugrating gangajal aapke dwar yojan in sirohi head post office
post supritendent inaugrating gangajal aapke dwar yojan in sirohi head post office

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जालोर सिरोही में डाक विभाग से ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगाजल पहुंचाने की गंगाजल आपके द्वार योजना की विधिवत शुरूआत बुधवार को की गई।
जालोर-सिरोही के सिरोही स्थित मुख्य डाकघर में डाक अधीक्षक देवाराम पुरोहित ने ऋषिकेश से पैक होकर आए गंगाजल की बोतल का विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्राहकों को यह गंगाजल वितरीत किया गया है। पुरोहित ने बताया कि फिलहाल यहां पर ऋषिकेश के गंगाजल की आठ बोतलें आई हैं।

इनमें पांच सौ मिली लीटर व दो सौ मिलीलीटर की पैकिंग हैं। यह गंगाजल मात्र पैकिंग और पोस्टल चार्ज में डाकिया उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचाएगा। इसके लिए डाक विभाग की इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर जाकर ग्राहक को अपना आॅर्डर बुक करवाना होगा।

इसके बाद एक सप्ताह के अंदर गंगाजल डाक विभाग द्वारा उपभोक्ता के घर पहुंचा दिया जाएगा। गंगा जल लेने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। इस योजना के बारे में लोग डाक विभाग से जानकारी लेने के लिए उत्सुक दिखे।

-यह होगी दरें
ऋषिकेश के गंगाजल के 200 मिली की बोतल हैंडलिंग और पेकेजिंग चार्ज के साथ 28 (15+13) रुपये की व 500 मिली की बोतल 38 (22+16) रुपये की पड़ेेगी। वहीं गंगोत्री के गंगाजल की 200 मिली की बोतल 38(25+13) रुपये व 500 मिली की बोतल 51 (35+16) रुपये में मिलेगी।
-कैसे करवाएंगे बुकिंग
डाक विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे गंगाजल की बोतलों को डाक विभाग की वेब साइट www.epostoffice.gov.in पर ऑनलाइन बुक करवाकर मंगवाया जा सकता है। गंगाजल को श्रद्धालु प्रधान डाकघर से भी ले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ हेंडलिंग चार्ज ही देना होगा। प्रधान डाक घर के अतिरिक्त अन्य डाकघर के आस-पास श्रद्धालु निकटतम डाकघर में अग्रिम राशि जमा करवाकर प्रधान डाकघर से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नियमानुसार स्पीड पोस्ट चार्ज लिया जाएगा।