नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। गिरी ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाकर केजरीवाल से इस्तीफ़े की मांग की है।
सांसद ने पोस्टर में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों की लडाई पर उच्च न्यायालय के आदेश का हवाल देकर सवाल किया है कि क्या अब केजरीवाल को सत्ता में रहने का कोई अधिकार है।
महेश गिरी ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इस समय दिल्ली से बाहर हैं और उनकी अनुपस्थिति में पार्टी के तमाम नेता कोई भी बयान जारी करने में बडी कोताही बरत रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब महेश गिरी ने केजरीवाल के खिलाफ अकेले दम पर मोर्चा खोला हो। वह इससे पहले एनडीएमसी अधिकारी एमएम ख़ान हत्या मामले में आम आदमी पार्टी के आरोपों के बाद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ थे।
पार्टी के तमाम छोटे बडे नेताओं का उन्हें भरपूर समर्थन हासिल हुआ था। उस समय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया था। इससे पहले भी कई बार वह केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दे चुके हैं।