नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार आ रहे स्टिंग ऑडियों और सोशल मीडिया में हो रही आलोचनाओं के बाद अब दिल्ली की सड़कों पर उनके खिलाफ पोस्टर भी लगे हुए नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार सुबह नई दिल्ली इलाके में जगह-जगह पर कुछ पोस्टर्स चिपके नजर आए। सफेद रंग के इन पोस्टर्स में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है। केजरीवाल या नटवर लाल। इन पोस्टर्स के जरिए केजरीवाल को नटवर लाल की तरह ठग करार दिया गया है। इंडिया गेट के पास लगे इन पोस्टर्स में दिल्ली जागृत मतदाता संघ संगठन का नाम लिखा गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ ऑडियो टेप सामने आए हैं। आप के पूर्व विधायक राजेंद्र गर्ग ने एक ऑडियो जारी करके दावा किया था कि उसमें केजरीवाल कांग्रेस के विधायकों को समर्थन के लिए मनाने के लिए कह रहे है।
इसके बाद गुरुवार रात को पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के जनरल सेक्रेटरी शाहिद आजाद ने भी एक ऑडियो टेप जारी किया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ ने भी पार्टी के खिलाफ एक स्टिंग होने का दावा किया है।