वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिवसेना का एक पोस्टर लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बुधवार को शहर के कई हिस्से में शिवसेना की ओर से चिपकाये गये पोस्टर में पीएम मोदी को भगवान श्रीराम बताया गया है। शारदीय नवरात्र में दशहरा के पूर्व उनके एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की गई है।
इस पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को राम का रूप दिया गया है तो पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री नवाब शरीफ को रावण के रूप में दिखाया गया है।
साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द् केजरीवाल को मेघनाथ के रूप में दिखाया है। कहा गया है कि मेघनाथ रूपी अरविन्द केजरीवाल पाकिस्तान के समर्थक है।
यह भी पढें
Surgical strikes से संबंधित और खबरें पढने के लिए यहां क्लीेेक करें
https://www.sabguru.com/sanjay-nirupam-questions-surgical-strikes-congress-distances-itself/
https://www.sabguru.com/arvind-kejriwal-salutes-pm-modi-surgical-strikes-urges-unmask-paks-false-propaganda/
https://www.sabguru.com/uri-mistrys-family-hails-surgical-strikes-pakistan/
https://www.sabguru.com/mulayam-singh-yadav-makes-strong-statement-indias-surgical-strikes/