चंडीगढ। पंचकूला में रविवार को योगगुरु बाबा रामदेव हरियाणा सरकार के मंत्रियों और अफसरों को योग की बारीकियां सिखा रहे थे। इस दौरान बार-बार बिजली गुल हो जाने के चलते यहां बिजली निगम के एक्जेक्यूटिव इंजीनियर (एक्सईएन) को सस्पेंड कर दिया गया।
हालांकि संबंधित अधिकारी खुद को बेकसूर बता रहा है, वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कहना है कि जो कार्रवाई करनी थी कर दी।
आगामी 21 जून को अंतररराष्ट्रीय योग दिवस इस बार चंडीगढ़ में मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियों के चलते हरियाणा सरकार ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों को योग की बारीकियों से रू-ब-रू करवाने के लिए यहां पंचकूला में एक योग शिविर का आयोजन किया है।
12 से 14 जून तक तीन दिन तक चलने वाले इस योग शिविर में स्वयं योगगुरु एवं हरियाणा के योग एवं आयुर्वेद के ब्रांड एम्बेसडर योगगुरु स्वामी रामदेव अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ योग क्रियाएं सिखाएंगे।
रविवार को शिविर के पहले दिन जब योगगुरु मंत्रियों और अधिकारियों को योग क्रियाओं से अवगत करा रहे थे तो इस दौरान कई बार व्यवधान पड़ा। इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से बिजली निगम के एक्सईएन केएम रंगा को सस्पेंड कर दिया।
हालांकि सस्पेंशन के बाद एक्सईएन ने बयान दिया है, उसमें कहा गया है कि उन पर बिना कसूर के कार्रवाई की गई थी। शिविर में बिजली गुल नहीं हुई, बल्कि साउंड सिस्टम में प्रॉब्लम आई थी।
दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस पर प्रतिक्रिया दी है कि जो कार्रवाई करनी थी कर दी गई। अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसका कसूर है और किसका नहीं। हां एक्सईएन अपनी स्टेटमेंट लिखित में दे सकते हैं।