अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को कोटकासिम स्थित बिजली विभाग के एईएन कार्यालय में बाबू एवं ठेकेदार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि कोटकासिम निवासी कमल जांगिड ने 20 अक्टूबर को एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोटकासिम में पॉवर हाउस के सामने उसकी तीन दुकानें व एक आरा मशीन हैं।
बिजली विभाग ने करीब 15 दिन पहले वीसीआर भरने की बात कही, लेकिन वीसीआर भरी नहीं गई थी।
बिल कलेक्शन का ठेकेदार गजराज सिंह उसके पास वीसीआर कम कराने की बात कहने के लिए आया था। एसीबी ने मामले का सत्यापन किया। मामला पाया सही पाया गया।
मंगलवार को कमल ने 27 हजार रूपए एईएन कार्यालय में राजस्व शाखा के यूडीसी नरेश को दे दिए। इनमें से नरेश ने 14 हजार रूपए रिश्वत के अलग रख लिए एवं 13 हजार की वीसीआर की रसीद काट दी।
एसीबी की टीम ने 14 हजार रिश्वत के एवं 13 हजार वीसीआर के मौके से बरामद कर लिए और ठेकेदार गजराज सिंह व यूडीसी नरेश को गिरफ्तार कर लिया।
कोटकासिम स्थित बिजली विभाग के एईएन कार्यालय में एसीबी की कार्यवाही के दौरान कर्मचारियों में हडकंप मच गया।