उदयपुर। अमरीका के लाॅस एंजिल्स में 7 से 16 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 70 देशों के पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे। इसमें उदयपुर पुलिस के हवलदार भूपेंद्र व्यास भी राजस्थान पुलिस और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन उन्हें वहां जाने का खर्च अपने स्तर पर जुटाना है। उनकी उम्मीद भामाशाहों पर टिकी है।
व्यास ने निजी खर्च पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अनुमति देने के लिए पुलिस के आला आधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उम्मीद जताई है कि इस पर आने वाले खर्च की राशि में भामाशाह सहयोग करेंगे। व्यास ने कहा कि वल्र्ड पुलिस गेम में पदक जीतना उनके जीवन का बड़ा मकसद है। इससे पहले वह जिला, राज्य, राष्ट्र स्तर पर पुलिस के लिए कई पदक जीत चुके हैं।
इस बीच, राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने पुलिस विभाग से खिलाड़ियों को सुविधा और सहयोग नहीं मिलने पर निराशा जताई है। एसोसिएशन के सचिव विनोद साहू ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों में राजस्थान पुलिस की तुलना में बेहतर सुविधाएं मिलती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन व्यास की हरसंभव मदद करेगी।