नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा अगले कैबिनेट सचिव होंगे। वह अजित सेठ की जगह लेंगे।
सिन्हा 3 जून, 2015 से अपना पदभार संभालेंगे। आईएएस सिन्हा वर्ष 2013 से ऊर्जा मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त थे, वहीं इससे पहले वह जहाजरानी मंत्रालय में सचिव पद की जिम्मेदारी समेत केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों रहे हैं।
उन्हें 12 जून, 2015 तक कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी नियुक्त किया जा सकता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी मंजूरी दे दी है ।
रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार होंगे जी एस रेड्डी
वहीं मिसाइल वैज्ञानिक जी. सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। वैज्ञानिक रेड्डी नेविगेश और वैमानिकी प्रद्यौगिकी के प्राख्यात विशेषज्ञ हैं। वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में वर्ष 1986 में जुड़े हैं।
रेड्डी ने जड़त्वीय सेंसर, जहाजरानी योजनाओं, गणितिय परिकल्पना, सेंसर मॉडल, जहाजरानी उपग्रहों के रिसीवर समेत कई प्रणालियों की अवधारणा, डिजाइन एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इनके नेतृत्व में अग्नि ए 1, ए 2, ए 3, ए 4, ए 5, पृथ्वी, धनुष, आकाश, ब्रह्मोस, निर्भय जैसे कई मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। डॉ रेड्डी को होमी जहांगीर भाभा मेमोरियल पुरस्कार, डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, अग्नि पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।