Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन में आए भूकंप में 19 की मौत, 247 लोग घायल – Sabguru News
Home World Asia News चीन में आए भूकंप में 19 की मौत, 247 लोग घायल

चीन में आए भूकंप में 19 की मौत, 247 लोग घायल

0
चीन में आए भूकंप में 19 की मौत, 247 लोग घायल
Powerful earthquake kills at least 13 in China, 175 injured
Powerful earthquake kills at least 13 in China, 175 injured
Powerful earthquake kills at least 13 in China, 175 injured

बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में मंगलवार रात को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता सात मापी गई। 

प्रांतीय सरकार और आधिकारिक मीडिया ने बुधवार को बताया कि रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता वाले इस भूकंप में छह पर्यटकों समेत 19 लोगों की मौत हाे गई और 247 अन्य घायल हुए हैं। रात 9.19 बजे आए भूकंप से लोकप्रिय पर्यटन स्थल जियूझाइगू दहल उठा, जिसका केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में था।

एबा तिबतन और कियांग स्वायत्त प्रांत के प्रचार विभाग ने बताया कि भूकंप के तुरंत बाद जियूझाइगू आए पांच पर्यटकों की मौत की सूचना मिली।

पर्यटन स्थल जियूझाइगू में काम करने वाले सेंगी ने सिन्हुआ को टेलीफोन पर बताया कि शक्तिशाली भूकंप के कारण इलाके के कुछ घर ढह गए या उनमें दरार पड़ गईं। विभाग के मुताबिक, हेइहे, शुआंगे और एनले में भी घरों के ढहने की खबर है।

जियूझाइगू काउंटी के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन ब्यूरो के प्रमुख ली चांगयोंग ने कहा कि काउंटी में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।