सैंटियागो। चिली में रिएक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप से हुए हादसों में संपति का भारी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।
चिली विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक सोमवार को रिएक्टर पैमाने 6.38 की तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र वैलपराइसो से 72 किलोमीटर दूर पश्चिम में था।
भूकंप के चलते अधिकारियों ने वैलपराइसो के तटीय इलाकों और ओगिहग्गीन्स प्रांत को खाली करने का आदेश दिया। यह आदेश जारी होने के 16 मिनट बाद ही अधिकारियों ने इसे रद्द कर दिया।
भूकंप के झटके उत्तरी हिस्से के कोकीम्बो क्षेत्र से दक्षिणी हिस्से के बायोबिओ तक महसूस किए गए। देश के 34 शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।