Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रभास उर्फ ‘बाहुबली’ खाने के शौकीन! – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood प्रभास उर्फ ‘बाहुबली’ खाने के शौकीन!

प्रभास उर्फ ‘बाहुबली’ खाने के शौकीन!

0
प्रभास उर्फ ‘बाहुबली’ खाने के शौकीन!
Prabhas alias 'Baahubali' eating 40 eggs daily in breakfast
Prabhas alias 'Baahubali' eating 40 eggs daily in breakfast
Prabhas alias ‘Baahubali’ eating 40 eggs daily in breakfast

नई दिल्ली। फिल्म ‘बाहुबली’ में नजर आए अभिनेता प्रभास खाने के बहुत शौकीन हैं। इसके चलते उन्होंने अपने हैदराबाद निवास पर विशेष रसोइया तक रखा हुआ है।

‘बाहुबली’ के अभिनेता के पास उनके निवास पर पूर्णकालिक रसोइया है, जो उन्हें विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखाता है।

अभिनेता के करीबी एक सूत्र के मुताबिक प्रभास को विशेष रूप से समुद्री भोजन जैसे कि झींगे बहुत पसंद हैं।

विशाल पंडया के साथ काम कर रोमांचित है सना खान
हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है: सना खान
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के दिल की बात, क्लीक करें और जानें

अपने बलवान और मजबूत शरीर और मांसपेशियों के लिए पहचाने जाने वाले प्रभास का ‘बाहुबली अवतार’ न केवल महिलाओं को, बल्कि पुरुषों को भी अभिभूत करने में कामयाब रहा है।

अभिनेता ने कड़ी मेहनत कर 105 किलोग्राम तक अपना वजन बढ़ाया, लेकिन इस दौरान भी उनका रसोइया उन्हें स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखाता रहा।

‘बाहुबली’ का बलशाली शरीर प्राप्त करने के लिए अभिनेता को कठोर प्रशिक्षण दिया गया था और सख्त आहार का पालन करने का अनुशासन दिया गया। प्रभास ने अपने खानपान से सभी प्रकार के काबोहाइड्रेट को हटाया और बाहुबली में अपनी भूमिका के लिए प्रोटीन पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए 40 दिनों के लिए उबले हुए अंडों का सेवन किया।

बाहुबली में प्रभास के प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। प्रभास की महिला प्रशंसकों की सूची काफी लंबी है और यही वजह है कि प्रभास को तमाम सारे शादी के प्रस्ताव भी मिले हैं।