Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पैसों के लिए ऐसा-वैसा शो नहीं करेंगी प्राची तेहलान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood पैसों के लिए ऐसा-वैसा शो नहीं करेंगी प्राची तेहलान

पैसों के लिए ऐसा-वैसा शो नहीं करेंगी प्राची तेहलान

0
पैसों के लिए ऐसा-वैसा शो नहीं करेंगी प्राची तेहलान
Prachi Tehlan won't do mindless shows for money
Prachi Tehlan won't do mindless shows for money
Prachi Tehlan won’t do mindless shows for money

नई दिल्ली। नए टीवी शो ‘इक्यावन’ में टॉमबॉय के रूप में नजर आ रहीं अभिनेत्री प्राची तेहलान का कहना है कि वह पैसों के लिए ‘मक्खी’ की भूमिका नहीं निभा सकतीं या कोई भी ऐसा-वैसा शो नहीं कर सकतीं।

प्राची ने समकलीन टीवी रुझानों और टीवी शो के सीमित अवधि के होने का बारे में पूछे जाने पर बताया कि आजकल हम बहू को मक्खी के रूप में बदलते हुए देख रहे हैं। मैं वहां खुद को नहीं देखती।

हॉरर एक अलग चीज है, यह भी कहानी पर निर्भर करता है..शायद ‘भूल भुलैया’ की तरह..जो बढ़िया प्रदर्शन व अभिनय पर आधारित फिल्म है, लेकिन मैं आधारहीन और कोई भी ऐसी-वैसी भूमिका नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि पैसा उतना मायने नहीं रखता। यह सब कुछ नहीं होता है। मैं पैसों के लिए ‘मक्खी’ की भूमिका या इससे मिलती-जुलती भूमिकाएं नहीं कर सकती। टीवी शो ‘इक्यावन’ में वह सुशील नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं।