Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
practice yoga to stay fit and healthy says pranab mukherjee
Home India City News स्वस्थ और तन्दुरुस्त रहने के लिए योग अपनाएं : राष्ट्रपति

स्वस्थ और तन्दुरुस्त रहने के लिए योग अपनाएं : राष्ट्रपति

0
स्वस्थ और तन्दुरुस्त रहने के लिए योग अपनाएं : राष्ट्रपति
practice yoga to stay fit and healthy says president pranab mukherjee
practice yoga to stay fit and healthy says president pranab mukherjee
practice yoga to stay fit and healthy says president pranab mukherjee

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी देशवासियों से स्वस्थ और चुस्त रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आवाह्न किया है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने सभी लोगों के साथ आयुष मंत्रालय द्वारा बनाए प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन किया।

दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग के दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति मुखर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में योग प्रदर्शन का उद्धाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव पर ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया।

खुशी की बात है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल 177 देश योग दिवस को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने विश्व के सभी समुदायों से स्वस्थ और तन्दुरुस्त रहने के लिए योग को अपनाने को कहा।

राष्ट्रपति में आयोजित इस योग शिविर में 1000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। प्रतिभागियों में राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य, दिल्ली पुलिस और आईटीबीपी के सदस्‍य तथा राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के साथ ही राष्ट्रपति भवन के अन्य निवासी शामिल हुए।