नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के मुताबिक, खरोला 1985 बैच के कर्नाटक काडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इस पद पर सरकार में सचिव का रैंक और वेतन मिलेगा। खरोला बेंगलुरू मेट्रो के प्रबंध निदेशक के पद पर थे।
यह नियुक्ति एयर इंडिया के वर्तमान सीएमडी राजीव बंसल को तीन महीने का सेवा विस्तार दिए जाने के कुछ ही दिन बाद की गई है।
बंसल, वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार हैं। उन्हें एयर इंडिया के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उन्होंने अश्विनी लोहानी के बाद यह पदभार संभाला था, जिन्हें रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
खरोला की नियुक्ति ऐसे समय की गई है, जब एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया के तरीके सुझाने के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया है। एयर इंडिया-विशिष्ट वैकल्पिक तंत्र नाम के इस समूह की अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं।
यह समूह रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया के लिए निर्देश देने तथा प्रमुख मुद्दों जैसे एयरलाइन के कर्ज का निपटारा और उसकी परिसंपत्तियों को सौंपने जैसे मुद्दों पर फैसला करेगा।