हैदराबाद। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित किए गए लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्लीन चिट दे दी है।
हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष अर्शद अयूब और सचिव जान मनोज ने ओझा को क्लीन चिट देने के बीसीसीआई के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि ओझा को शुक्रवार से यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में हैदराबाद की तरफ से उतारा जाएगा।
ओझा ने अपने एक्शन को क्लीन चिट मिलने पर कहा कि मेरे लिए यह बड़ी राहत की बात है। निलंबित होने के बाद मैं मानसिक प्रताडना के दौर से गुजर रहा था।
मैं फिर से राष्ट्रीय टीम में लौटना और आस्ट्रेलिया में खेलना चाहता हूं। राष्ट्रीय टीम में वापसी करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने कहा कि चेन्नई में रिहेबिलिटेशन से उनके एक्शन में काफी सुधार हुआ है।