Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रत्यूषा के माता-पिता ने मौत की जांच के लिए राजनाथ को लिखा पत्र - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood प्रत्यूषा के माता-पिता ने मौत की जांच के लिए राजनाथ को लिखा पत्र

प्रत्यूषा के माता-पिता ने मौत की जांच के लिए राजनाथ को लिखा पत्र

0
प्रत्यूषा के माता-पिता ने मौत की जांच के लिए राजनाथ को लिखा पत्र
Pratyusha Banerjee's parents writes to Rajnath singh over probe into her death
Pratyusha Banerjee
Pratyusha Banerjee’s parents writes to Rajnath singh over probe into her death

मुंबई। मुंबई पुलिस के टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की जांच के तरीके पर असंतोष जताते हुए उनके माता पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मामले की किसी प्रमुख केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिन्दी में लिखे दो पन्नों के पत्र में प्रत्यूषा के माता पिता ने सिंह से मामले की जांच सबसे प्रमुख जांच एजेंसी को सौंपने का अनुरोध किया क्योंकि पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच उन्हें संदेहजनक लग रही है।

‘बालिका वधु’ धारावाहिक से चर्चित हुई 24 साल की अभिनेत्री ने गत एक अप्रेल को कथित रूप से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी लेकिन उनके पिता शंकर और मां सोमा ने प्रत्युषा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। प्रत्यूषा के प्रेमी और टीवी प्रोड्यूसर राहुल राज सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी सहित दूसरे आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

शंकर और सोमा का कहना है कि कॉल डेटा रिकार्ड सीडीआर, गवाहों के बयानों, मौके पर ‘पंचनामा’ जैसी पर्याप्त सामग्री और उनके द्वारा राहुल के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के बावजूद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज नहीं किया।

शंकर और सोमा ने पत्र में आरोप लगाया कि राहुल ने प्रत्यूषा को प्यार के बहाने ‘फंसाया था और प्रत्यूषा के बैंक खाते खाली कर दिए जिनमें लाखों रुपए थे।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में राहुल ने प्रत्युषा के बैंक खातों से 30 लाख रपए से अधिक धनराशि निकाली। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि राहुल और उनकी पूर्व प्रेमिका सलोनी शर्मा ने प्रत्यूषा के साथ धोखाधड़ी की।

पत्र में दोनों ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि पुलिस ने उनकी बेटी की मौत के बाद आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी मराठी में लिखी थी जो उन्हें समझ नहीं आती।

प्रत्यूषा के माता पिता ने आरोप लगाया कि राहुल उनकी बेटी का मानसिक और शारीरिक शोषण करता था। बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले महीने के आखिर में राहुल को जमानत दे दी थी।