सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को प्रवासी सम्मेलन का जोरदार आगाज हुआ। प्रवासी भी सम्मेलन की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए। उनका उत्साह देखते ही बना।
सम्मेलन में लंच सेशन से पूर्व मुकेश मोदी ने सिरोही शहर के प्रत्येक वार्ड में करीब सवा चार-चार लाख रुपये की वाटर कियोस्क लगवाने तथा इस योजना मे में पहल करने वाले प्रथम 15 वार्डों में ऐसी अतिरिक्त मशीने स्थापित करने की घोषणा की तो महाराष्ट्र विधानसभ के मुख्य सचेतक राज के पुरोहित ने अपने गांव फूंगणी में जल स्वावलम्बन योजना के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की।
सम्मेलन की शुरूआत में इसके उद्देश्यों से अवगत करवाते हुए वाटर शेड डिपार्टमेंट के लिए एसई ने बताया कि किस तरह से राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की तर्ज पर राज्य को जल के लिए स्वावलम्बी बनाने की योजना बनाई है। इस योजना के लिए वसुंधरा राजे की ओर से ली गई बैठक में उनकी ओर से दिए गए भाषण को यहां पर दिखाते हुए प्रवासियों को एक तरह से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का खाका बताया गया।
वाटरशेड के एसई ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में सिरोही जिले के 42 गांवों में करीब 91.43 करोड रुपये की जल संरक्षण की योजना बनाई है। इसमें जिले के पास 51.43 करोड रुपये कम पड रहे हैं। उन्होंने इस सम्मेलन में आए प्रवासियों से इन योजनाओं में जन भागीदारी की अपील की। इससे पहले राज्यमंत्री ओटराम देवासी, सांसद देवजी पटेल, राज के पुरोहित पिण्डवाडा विधायक समाराम गरासिया आदि ने दीप प्रज्वलित करके सम्मेलन का उद्घाटन किया।
शानदार स्वागत
प्रवासी सम्मेलन में आने वाले अतिथियों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। आयोजन स्थल खंडेलवाल भवन में घुसते ही उनका पंजीयन की व्यवस्था की गई। प्रवासियों को गेट पर साफा और तिलक लगाने के बाद द्वार पर ही फ्लावर बटन देकर उनका स्वागत किया।
कंटेनर हब की जानकारी दी
प्रथम सत्र में काॅनकोर के उपप्रबंधक विजयकुमार ने सरूपगंज में बनाए जाने वाले कंटेनर हब की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काॅनकोर की ओर से करीब 350 एकड में बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट से जिले समेत संपूर्ण राजस्थान में व्यापार के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से बताया कि यह हब किस तरह से काम करेगा।