नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद् के कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती के विरोध के दौरान विहिप कार्यकर्ता की मौत की भर्त्सना करते हुए राज्य सरकार को इसके लिये जिम्मेदार ठहराया है।
तोगड़िया ने कहा कि चंद वोटों के लिए सरकार बाबर, औरंगजेब की तरह टीपू सुल्तान जैसे क्रूर शासकों को महिमामंडित कर रही है। प्रदेश सरकार ने टीपू सुल्तान की जयंती मनाने की घोषणा कर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है। प्रदेश की जनता और इतिहासकार जानते हैं कि टीपू ने अपने शासनकाल में सैकडों मंदिर तोड़े थे और हिन्दुओं का कत्लेआम किया था।
उन्होंने कहा कि मडिकेरी में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे लोगों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण हमला किया जिसके चलते एक विहिप कार्यकर्ता की मौत हो गयी। विश्व हिन्दू परिषद् इस निर्मम हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करता है और राज्य सरकार से मांग करता है कि इसके लिये जिम्मेदार तत्वों पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करे।