सिरोही। जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार शाम को मानसून पूर्व बारिश ने भिगोया।
दो दिन से उमस से परेशान लोगों को मंगलवार को सवा तीन बजे कुछ राहत मिली। वैसे सोमवार को भी यहां पर बादल छाए थे, रात को छींटे भी पड़े, लेकिन बारिश नहीं हुई। मंगलवार को भी तीसरे दिन लोग उमस से परेशान रहे। पंखे और कूलर काम नहीं करते दिखे।
दोपहर तक तो हवा भी थम गई। बारिश के लिए एकदम मुफीद माहौल बन गया। दोपहर को करीब सवा तीन बजे बादल गरजने लगे और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। शुरू के पांच मिनट को छोड़कर करीब आधा घंटा तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।
-बिजली रही गुल
पहली बारिश में हमेशा की तरह बिजली विभाग को फिर गच्चा खाना पड़ गया। फॉल्ट के कारण 11 केवी की लाइनें बंद करनी पड़ी जिससे करीब डेढ़ घंटा तक बिजली गुल रही। लोग उमस से परेशान होते रहे। फाल्ट ठीक होने पर एक एक करके 11 केवी की लाइनें शुरू की।