अजमेर। आधे में बरसे आधे में तरसे वाली कहावत सोमवार को अजमेर शहर में चरितार्थ हो गई। शाम को घनघोर घटा छाने के बाद शहर के कुछ क्षेत्र में इन्द्रदेव जमकर बरसे तो कुछ सूखें ही रह गए।
यूं तो प्री मानसून फुहार का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन इससे पूरा शहर नहीं भीग रहा। दोपहर बाद से आकाश में घनघोर घटाओं का छाना शुरू हुआ। शाम करीब छह बजे जमकर बिजली कडकी और इसके साथ ही शहर के शास्त्रीनगर, वैशाली नगर, आनासागर, पुलिस लाइन इलाकों में जमकर पानी बरसा।
कुछ जगह तो सडक पर पानी बह निकला। यह सिलसिला करीब 15 मिनट तक रहा। लेकिन रामगंज, धाननाडी, भजनगंज इलाकों में बारिश महज बूंदाबादी तक ही सीमित रह गई। लेागों में चर्चा रहीं कि मानसून पूर्व की वर्षा का यह हाल है तो आगे मानसूनी वर्षा में क्या स्थिति बनेगी।
स्थिति यह रहीं कि देर शाम बादल छाए रहने के बाद भी शहर के अधिकांश क्षेत्रों के लोग वर्षा के लोग तरसते रहें लेकिन इन्द्र देव ने कृपया नहीं की। बारिश की कुछ बूंदे पडने से उमस बढ गई और लोगों का हाल बेहाल हो गया।