Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्पाइसजेट, प्रेगा न्यूज ने गर्भवती महिलाओं के लिए की साझेदारी – Sabguru News
Home Business स्पाइसजेट, प्रेगा न्यूज ने गर्भवती महिलाओं के लिए की साझेदारी

स्पाइसजेट, प्रेगा न्यूज ने गर्भवती महिलाओं के लिए की साझेदारी

0
स्पाइसजेट, प्रेगा न्यूज ने गर्भवती महिलाओं के लिए की साझेदारी
Prega News Partners SpiceJet to Make Air Travel Pleasant for Pregnant Women
Prega News Partners SpiceJet to Make Air Travel Pleasant for Pregnant Women
Prega News Partners SpiceJet to Make Air Travel Pleasant for Pregnant Women

नई दिल्ली। मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल्स की प्रेग्नेंसी डिटेक्शन किट प्रेगा न्यूज ने मां बनने जा रही महिआलों के लिए बुधवार को एक अनूठी पेशकश की घोषणा की।

प्रेगा न्यूज ने स्पाइसजेट के साथ साझेदारी करते हुए गर्भवती महिलाओं के लिए अनेक नई पेशकश की है, ताकि उनकी यात्रा को सुखद और यादगार बनाया जा सके। इस पहल के तहत स्पाइसजेट के बोइंग 737-800 सीरीज की विमान पर पूरी तरह प्रेगा न्यूज की ब्रांडिंग होगी।

इस ब्रांडेड के विमान में गर्भवती महिलाओं को टिकट बुकिंग से लेकर उनकी मंजिल तक पहुंचने के दौरान विशेष सुविधाएं दी जाएंगी और स्पाइसजेट की टीम उनकी देखभाल करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।

मैनकाइंड फार्मा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव जुनेजा ने कहा कि प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी डिटेक्शन किट के मामले में अग्रणी ब्रांड है। हमारा ध्यान हमेशा इस बात पर है कि मां बनने वाली महिलाओं के जीवन को किस तरह सुखद और आसान बनाया जाए। हम अपने अभियानों के जरिए महिला के जीवन के सबसे सुखद दिनों को यादगार बनाना चाहते हैं।

इस नए अभियान के तहत 15 गर्भवती महिलाओं को मैनकाइंड फार्मा की ओर से फ्री टिकट दिए जाएंगे और उन्हें तोहफे भी प्रदान किए जाएंगे। स्पाइसजेट टीम पूरी यात्रा के दौरान इन महिलाओं का विशेष ख्याल रखेगी और चेकइन प्वाइंट से लेकर मंजिल पर उतरने के बाद उनके सामान लेने के स्थान तक कदम कदम पर उनकी देखभाल की जाएगी।

तेजी से चेकइन के लिए उन्हें स्पाइमैक्स काउंटर पर ले जाया जाएगा, शीघ्र बोर्डिग कराई जाएगी और उनकी सीटों को स्पाइमैक्स में अपग्रेड किया जाएगा जहां पैर फैलाने के लिए अधिक स्थान होता है और सीटें भी आरामदायक होती हैं।

स्पाइसजेट के मुख्य विपणन अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा कि हम स्पाइजेट की ओर से इस अनूठे अभियान में इन ‘असली जन्मदाताओं’ की सेवा करना चाहते हैं जिन्हें हम मां नाम से जानते हैं। इस अभियान में सहयोगी होने के नाते स्पाइसजेट पूरे विमान को इस अभियान का आवरण देगी।