नई दिल्ली। ओमान में एक भारतीय नर्स की हत्या के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां मौजूद भारतीय राजदूत से रिपोर्ट तलब की है।
सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ओमान में काम करने वाली भारतीय नर्स की हत्या की पुष्टि की। विदेश मंत्री ने ट्वीटर पर कहा कि मुझे केरल की रहने वाली और ओमान में नर्स के तौर पर काम कर रही भारतीय नागरिक चिक्कू रॉबर्ट की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ।
उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय राजदूत से सभी तथ्यों का पता लगाने और रिपोर्ट देने को कहा है। मैं शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय चिक्कू रॉबर्ट डकैती की एक कोशिश को रोक रही थी जब उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। चिक्कू रॉबर्ट केरल के अंकामलाई की रहने वाली थी। हत्या के वक्त वह चार माह की गर्भवती भी थी।