Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्मार्टफोन बताएगा आप प्रेगनेंट हैं या नहीं : शोध - Sabguru News
Home Azab Gazab स्मार्टफोन बताएगा आप प्रेगनेंट हैं या नहीं : शोध

स्मार्टफोन बताएगा आप प्रेगनेंट हैं या नहीं : शोध

0
स्मार्टफोन बताएगा आप प्रेगनेंट  हैं या नहीं : शोध
pregnant or not, your smartphone will tell you soon : research

pregnant or not, your smartphone will tell you soon : research

लंदन। शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन के लिए एक नए ऑप्टिक सेंसर का ईजाद किया है, जिसका इस्तेमाल गर्भावस्था का पता लगाने और मधुमेह की जांच सहित विभिन्न तरह के बायोमोलिक्यूलर जांच में किया जा सकता है।

पहाड़ी तोता 5 मिनट में चट कर जाता है बेरी का…

स्मार्टफोन में एक एप्लिकेशन के जरिए इस सेंसर को समझा जा सकता है। इसके परिणाम भी सटीक होंगे।

जर्मनी के हनोवर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक इसके ठीक प्रकार से उपयोग में आने पर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता रक्त, मूत्र, लार, पसीना और श्वास सहित विभिन्न प्रकार के शारीरिक तरल पदार्थों की जांच कर सकेंगे।

अनोखा तकिया! कीमत सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

यह सेंसर सरफेस फ्लाजमोन रिसोनेंस (एसपीआर) का इस्तेमाल करेगा। इस शोध के सह शोधकर्ता कॉर्ट ब्रेमर ने कहा कि स्मार्टफोन के लिए हमारे पास छोटे और तीव्र लैब उपकरणों की क्षमता है। इसलिए सरफेस प्लाजमोन रिसोनेंस का उपयोग हर तरह से हो सकता है।

इस शख्स के अनोखे दातों का हुनर देख आप भी रह...

चिकित्सा एप्लिकेशन के मामलों में सेंसर रीडिंग को ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के साथ संयुक्त रूप से समझा जा सकता है, जिसमें स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को अगली दवा की दुकान, अस्पताल और एंबुलेंस के बारे में भी निर्देश मिल सकते हैं। शोध के इन नतीजों को ‘ऑप्टिक्स एक्सप्रेस’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया।