इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के टॉयलेट में गुरुवार दोपहर एक महिला की डिलीवरी हो गई और बच्चा पटरी पर जा गिरा।
सूचना पर रेलवे पुलिस की मदद से बच्चे को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। मां-बेटे को एमवायएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत स्थिर है।
बड़वाह के पास करई निवासी रानू (18) और उसके पति मुकेश वर्मा शुजालपुर जाने के लिए इंदौर स्टेशन से छिंदवाड़ा एक्सप्रेस में सवार हुए थे।
मुकेश ने बताया कि ट्रेन चलने ही वाली थी कि उसके पहले रानू ट्रेन के टॉयलेट में गई, जहां उसकी डिलीवरी हो गई, लेकिन बच्चा सीधे पटरियों पर जा गिरा।
घबराई महिला की आवाज सुनकर वहां लोगों ने जाकर देखा इसके बाद तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी गई।
बच्चे को ट्रेन के नीचे से निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की हालत अभी सामान्य है और खतरे जैसी कोई बात नहीं है।