मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि जिस तरह से फोटोग्राफर तस्वीरें लेने के लिए उनका पीछा करते हैं, इससे उन्हें असुविधा होती है।
41 वर्षीय प्रीति ने देश में वीआईपी लोगों की तस्वीरों के लिए फोटोग्राफरों के उनके पीछे भागने की बढ़ती संस्कृति की निंदा करते हुए कहा कि इन दिनों कोई भी विनम्रता से तस्वीर लेने के लिए नहीं पूछता।
अभिनेत्री ने ट्वीट किया कि मैं सभी को कहना चाहूंगी और खासतौर पर बड़े बड़े कैमरे वाले फोटोग्राफरों से कहना चाहूंगी कि कृपया हमारे पीछे नहीं पड़ें और हमारे माता-पिता या बच्चों या दोस्तों या परिवार पर तस्वीर के लिए दबाव नहीं बनाएं। कृपया विनम्रता से पूछिए नहीं तो आपको कभी सही तस्वीर नहीं मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि फोटोग्राफरों को यह खबर नहीं बनानी चाहिए कि कलाकारों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया क्योंकि अगर उनके सुरक्षाकर्मी कैमरामेन को पीछे धकेलते हैं तो उनके पास वजह होती है।