Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लैक्मे फैशन वीक में प्रीति जिंटा ने किया रैंप वॉक – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood लैक्मे फैशन वीक में प्रीति जिंटा ने किया रैंप वॉक

लैक्मे फैशन वीक में प्रीति जिंटा ने किया रैंप वॉक

0
लैक्मे फैशन वीक में प्रीति जिंटा ने किया रैंप वॉक
Preity Zinta walks the ramp at Lakme fashion week 2017
Preity Zinta walks the ramp at Lakme fashion week 2017
Preity Zinta walks the ramp at Lakme fashion week 2017

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने डिजाइनर जोड़ी शेन और फाल्गुनी पीकॉक के लिए लंबे स्मोकी ग्रे रंग के गाउन में रैंप वॉक किया। उन्होंने पन्ना जड़ा हुआ ईयररिंग पहन रखा था, जो उन्हें शाही लुक दे रहा था।

अभिनेत्री ने भरपूर आत्मविश्वास और डिंपल मुसकान के साथ रैंप वॉक कर खूब वाहवाही बटोरी। फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने ‘कैसिओपिआ’ नाम से अपनी स्प्रिंग/समर 2018 परिधान संग्रह पेश किया।

शो की शुरुआत सुपरमॉडल उज्ज्वल राउत ने लॉन्ग केप और ओरगेंजा जैकैट पहनकर की। वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। परिधानों में बीड्स, फेदर का आकर्षक काम हुआ था।