Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रीति जिंटा की रिसेप्शन में सलमान ने गर्लफ्रेंड यूलिया संग किया डांस – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood प्रीति जिंटा की रिसेप्शन में सलमान ने गर्लफ्रेंड यूलिया संग किया डांस

प्रीति जिंटा की रिसेप्शन में सलमान ने गर्लफ्रेंड यूलिया संग किया डांस

0
प्रीति जिंटा की रिसेप्शन में सलमान ने गर्लफ्रेंड यूलिया संग किया डांस

Preity Zinta's reception

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की रिसेप्शन पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया संग पहुंचे सलमान खान ने डांस किया और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दोनों का डांस करवाने में अहम भूमिका निभाई है।

बताया जाता है कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की रिसेप्शन पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सितारों ने शिरकत की, एक ओर जहां डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा ने ग्रैंड रिसेप्शन में अपने पति जीन गुडइनफ को अपने दोस्तों से मिलवाया।

वहीं, सलमान का इस तरह पब्लिकली गर्लफ्रेंड यूलिया संग पार्टी में पहुंचना और उन्हें सबसे मिलवाना भी किसी सरप्राइज से कम नहीं था, लेकिन इस पार्टी में इससे भी ज्यादा एक अनोखी एक चीज हुई, जिसे सुनकर आपको खुशी भी होगी और हैरानी भी।

खबर है कि इस पार्टी में अभिषेक बच्चन ने सलमान को उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ डांस कराया। दरअसल, ऐश्वर्या राय इनदिनों कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने गई हैं, इस वजह से अभिषेक अपनी पत्नी के बगैर ही इस पार्टी में शामिल हुए।

खबरों की मानें तो प्रीति और उनके पति को विश करने के बाद अभिषेक पार्टी से निकलने ही वाले थे कि तभी उनकी नजर सलमान और यूलिया पर पड़ी।

इसके बाद न सिर्फ अभिषेक ने मुलाकात की बल्कि इन्हें डांस फ्लोर पर भी ले गए, जहां रात के 3 बजे तक सलमान ने अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया संग डांस किया।