मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम चोपड़ा को यहां जागरण फिल्मोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
चोपड़ा ने शनिवार रात यह सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह एक बड़ा सम्मान है और मैं जूरी एवं इस फिल्मोत्सव के लोगों का आभारी हूं।
चोपड़ा ने शहीद 1965, उपकार 1967, पूरब और पश्चिम, दो रास्ते 1969, कटी पतंग 1970, दो अनजाने 1976, जादू टोना 1977, काला सोना, दोस्ताना 1980, क्रांति 1981, फूल बने अंगारे 1991 जैसी फिल्मों में काम किया है।
जागरण फिल्मोत्सव में अभिनेता मनोज बाजपेयी को ‘अलीगढ़’ फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सर्वोत्तम अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बाजपेयी ने कहा कि यह न केवल मेरे लिए, बल्कि इस फिल्म के निर्माण में शामिल सभी लोगों के लिए एक सम्मान है।