सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर के देबारी चौराहे पर बन रहा सबसे बड़ा ग्रेटर चैराहा तीन पत्ती के फूल की तरह नजर आएगा। इस चैराहे को एनएचएआई द्वारा दो साल में पूरा करने का दावा किया जा रहा है।
वहीं एनएचएआई ने 23.883 किलोमीटर लंबे ग्रेटर चौराहे से काया तक बनने वाले बाइपास का एक थ्रीडी व्यू भी जारी किया है, जो इस रोड की खूबसूरती बनने से पहले ही बयां कर रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली से मुम्बई जाने वाले भारी वाहन वर्तमान में प्रतापनगर चौराहे से होकर गुजरते हैं। ऐसे में शहर के बीच में स्थित इस चौराहे पर भारी जाम रहता है। यातायात के इस दबाव को कम करने के लिए ही 780 करोड़ की लागत से देबारी काया बायपास का काम शुरू हुआ है।
एनएचएआई द्वारा जारी थ्रीडी व्यू में बताया गया हैं कि 6 लेन के इस बायपास रोड पर 12.5 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड होगी, वहीं 1 टोल प्लाजा, फ्लाई ओवर, आवेर पास, 2 रेलवे ब्रिज, 5 मेजर ब्रिज, 10 छोटे ब्रिज और 12 अण्डर पास होंगे। बासपास के पूरा होने के साथ ही देबारी के ग्रेटर चौराहे का भी अपना एक अनूठा स्वरूप होगा। इसमें दुनिया की बेहतरीन तकनीकों का इस्तेमाल कर इस कार्य को पूरा किया जाएगा।