नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों पर वामपंथी उग्रवादियों द्वारा दुखद हमले की कड़ी निंदा की है।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन को अपने संदेश में राष्ट्रपति महोदय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में वामपंथी उग्रवादियों द्वारा किए गए दुखद हमले के बारे में जानकर वे स्तब्ध और हताश है, इसमें सीआरपीएफ से जुड़े कई व्यक्तियों ने अपनी जानें गंवाई और कई अन्य घायल हुए। उन्होने कहा कि वे हमारे सुरक्षाबलों पर हुई हिंसा की इस कार्रवाई की जोरदार शब्दों में निंदा करते है, उन्होने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किय कि जितना जल्द संभव हो हमलावरों को दंड देने में कोई कसर न छोड़ें।
राष्ट्रपति ने पीडि़तों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होने शोक संतप्त परिवार जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायल लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने में हर संभव मदद कर्ने क अधिकारियो से निवेदन किया।