वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर समारोह से आदेश पर बिना हस्ताक्षर किए ही निकल गए जिसके बाद उप राष्ट्रपति माइक पेंस उनके पीछे गए और उन आदेशों पर दस्तख्त कराया।
हस्ताक्षर समारोह के दौरान शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने ट्रंप से उनके पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल के बारे में सवाल पूछा, जिन्होंने अभयदान दिए जाने के बदले अमरीकी चुनावों में कथित तौर पर रूसी दखल के बारे में बयान दर्ज कराने की पेशकश की है।
मीडिया से खट्टे-मीठे रिश्ते रखने वाले 70 वर्षीय ट्रंप ने इस सवाल को नजरअंदाज किया और एक दूसरे कमरे की तरफ बढ़ गए। इसके बाद उप राष्ट्रपति पेंस उन लिफाफों को लेकर उनके पीछे गए जिनमें दो कार्यकारी आदेश थे। सीएनएन के मुताबिक ट्रंप ने बाद में इन दोनोंं आदेशों पर बंद कमरे में दस्तख्त किए।