जयपुर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह में जयपुर के केन्द्रीय विद्यालय (क्रमांक 5) की उपप्राचार्य विनय प्रभा जैन को शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जैन इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राजस्थान प्रान्त से चयनित एक-मात्र शिक्षिका है। इससे पूर्व भी जैन का चयन राज्य की ओर से मॉस्को केन्द्रीय विद्यालय में किया गया था। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय योगदान के लिए अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं।