कीर्नाहार (बीरभूम)। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सभी देशवासियों को महाष्टमी की शुभकामनाएं दी है। रविवार को कीर्नाहार के मिरीटी स्थित अपने घर पर महाष्टमी की पूजा संपन्न करने के बाद राष्ट्रपति ने देशवासियों को महाष्टमी व नवरात्र की शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था के साथ सामाज में समता की भावना को मजबूत करने वाला महापर्व है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपने परिवार के पारंंपरिक दुर्गा पूजा के लिये अपने पैतृक गांव मिरीटी में हैं।
अपने राजनीतिक जीवन की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वे हर साल पारिवारिक दुर्गा पूजा के लिए मिरीटी पहुंचते रहे हैं। इस बार भी षष्ठी से उनके घर में देवी दुर्गा की आराधना की जा रही है और हमेशा की तरह प्रणव मुखर्जी पारंपरिक पोशाक में देवी की आराधना में व्यस्त हैं।
पत्नी के निधन के बाद यह उनकी पहली दुर्गा पूजा है। राष्ट्रपति के साथ उनके बेटे व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी व परिवार के अन्य सदस्य पूजा में शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रपति की पारिवारिक पूजा में पूरे मिरीटी गांव के लोग शामिल होते हैं।
https://www.sabguru.com/rains-mars-durga-puja-spirit-kolkata/
https://www.sabguru.com/celebration-durga-puja-festival/