नई दिल्ली। सियाचीन ग्लेशियर में छह दिनों तक दबे रहने के बाद गुरुवार को जिंदगी की जंग हारे लांस नायक हनुमंतप्पा के निधन पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लांस नायक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पुश्तैनी गांव में किया जाएगा।
मृत सैनिक हनुमंतप्पा की मां बासम्मा कोप्पड को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि आपके बेटे लांस नायक हनुमंतप्पा के निधन पर उन्हें गहरा दुख हुआ है।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि हनुमंतप्पा सच्चे अर्थों में एक वीर नायक थे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी उत्कृष्ट इच्छा शक्ति तथा अद्म साहस का परिचय देते हुए मौत का सामना किया। इसके बावजूद ऐसे वीर सैनिक को बचाया नहीं जा सकना पूरे देश के लिए एक दुखः की घड़ी है।
इस घड़ी में पूरे देश की संवेदनाएं तथा सहानुभूति आपके परिवार तथा आपके साथ हैं। उऩकी शहादत को एवं बहादुरी को देश हमेशा याद रखेगा।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने सैनिक के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस अपूर्णीय क्षति को सहने के लिए ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति व साहस प्रदान करे।
देश को हनुमंतप्पा पर गर्व : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओं ने हनुमंतप्पा को श्रद्धांजलि दी है। बरार स्क्वायर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लांस नायक हनुमंतप्पा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को हनुमंतप्पा पर गर्व है। उनकी शहादत को देश कभी भी नहीं भूलेगा।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन के धोवन, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने भी यहां पहुंच कर मृत जवान को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लांस नायक को अंतिम प्रणाम किया।