भरूच/अंकलेश्वर। भारत देश आज़ाद होने के बाद देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने वर्ष 1952 में जिस सेवाश्रम अस्पताल का लोकार्पण किया था, उसी अस्पताल का फिर से देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 64 साल के बाद फिर से लोकार्पण किया।
इस अस्पताल में ओर्थोपिडिक सारवार में लेटेस्ट गिना जाने वाला ल्युमिनर सिस्टम आधारित ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य तीन ऑपरेशन थियेटर, 30 स्पेशियल वार्ड और 20 एसी वार्ड बनाए गए है।
80 बेड आधारित 5 जनरल वार्ड बनाए गए हैं। ICU में 12 बेड की सुविधा की गई है। 20 स्पेशियालिस्ट डॉक्टर्स की टीम 24X7 हाजिर रहेगी। अन्य स्पेशियालिस्ट डॉक्टर्स विजिटर के तौर पर सेवा देंगे।
इस अस्पताल में 20 रुपए में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। गरीब मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा होगी।
राष्ट्रपति के गुजरात के दौरे को देखते हुए भरूच और अंक्लेश्वर की सूरत बदल दी गई। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। राष्ट्रपति के काफिले में 26 वाहन शामिल रहे।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शनिवार शाम को ही अहमदाबाद आ गए थे, जहां उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह राष्ट्रपति ने अपने पुराने साथी और कभी गुजरात में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे माधवसिंह सोलंकी से मुलाकात की।
उसके बाद राष्ट्रपति भरूच के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने इस अस्पताल के कायाकल्प के लिए अपनी सांसद निधी से साढ़े तेरह करोड़ रुपए दिए हैं।