Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
President said the budget changes in rules for merger approval
Home Business राष्ट्रपति ने रेल बजट विलय के लिए नियमों में बदलाव को दी मंजूरी

राष्ट्रपति ने रेल बजट विलय के लिए नियमों में बदलाव को दी मंजूरी

0
राष्ट्रपति ने रेल बजट विलय के लिए नियमों में बदलाव को दी मंजूरी
President said the budget changes in rules for merger approval
President said the budget changes in rules for merger approval
President said the budget changes in rules for merger approval

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेल बजट को केंद्रीय बजट में मिलाने के लिए सरकारी काम काज के नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी हालिया आदेश के मुताबिक आर्थिक मामलों के विभाग को आम बजट रेल बजट को तैयार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले तक विभाग रेलवे को छोडक़र अन्य बजट का कामकाज निपटाता था।

राष्ट्रपति ने भारत सरकार कामकाज का आवंटन नियम, 1961 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब आर्थिक मामलों का विभाग दोनों बजट तैयार करेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल सितंबर में वित्त वर्ष 2017-18 से रेल बजट को आम बजट में मिलाने के लिए कुछ ऐतिहासिक बजटीय सुधारों को मंजूरी दी थी।

रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा 1924 से शुरू हुई थी। आजादी के बाद भी यह परंपरा चलती रही जबकि अलग रेल बजट की कोई संवैधानिक विवशता नहीं है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल बजट को फरवरी महीने की आखिरी तारीख के बजाय पहले पेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे चुका है। सरकार वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट 1 फरवरी को पेश करेगी।