नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून है, लेकिन इससे पहले तीन छुट्टियां पड़ रही हैं। लिहाजा सत्ताधारी राजग सहित प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार 23 जून तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सरकारी छुट्टी होने के कारण 24 और 25 जून को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकते। जहां 24 को शनिवार और 25 को रविवार पड़ रहा है, वहीं 26 को ईद पड़ रही है। हालांकि, यह चांद दिखाई देने पर निर्भर होगा कि उस दिन छुट्टी है या नहीं।
इन छुट्टियों और 24 से 28 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन देशों पुर्तगाल, अमरीका और नीदरलैंड की यात्रा को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन की ओर से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 23 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार के राज्यपाल कोविंद को राजग की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करते समय इस बात के संकेत दिए।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि एक जुलाई है।
मतदान 17 जुलाई को होगा और मतगणना 20 जुलाई को होगी। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।