मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को विधानमंडल भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसके बाद से करीब 15 विधायक और सांसद अपने वोट डाल चुके हैं।
सभी निर्वाचित सांसद और विधायक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए मतदान करने के योग्य हैं। मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार आमने-सामने हैं।