नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान 17 जुलाई को और मतगणना 20 जुलाई को होगी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 29 जून तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि एक जुलाई है।
जैदी ने कहा कि मतदान 17 जुलाई को तथा मतगणना 20 जुलाई को होगी। लोकसभा, राज्यसभा तथा दिल्ली व पुदुच्चेरी सहित सभी राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य चुनाव में हिस्सा लेने के पात्र हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
जैदी ने कहा कि निर्वाचक मंडल लोकसभा, राज्यसभा, दिल्ली व पुदुच्चेरी सहित सभी राज्यों के विधानसभा के सदस्यों को मतदान करने के लिए एक विशेष कलम दिया जाएगा और किसी अन्य कलम के इस्तेमाल से वोट अमान्य हो जाएगा।
चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के सर्वोच्च पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने को लेकर गेंद अब सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तथा विपक्षी पार्टियों के पाले में चली गई है।
कई विपक्षी पार्टियों ने सर्वसम्मत उम्मीदवार को लेकर बातचीत की है, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि वह तबतक इंतजार करेंगे, जबतक सत्ताधारी गठबंधन उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करता।
पार्टियों ने कहा है कि अगर किसी एक उम्मीदवार पर सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो वह एक ऐसा उम्मीदवार उतारेंगी जो संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने में सक्षम होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की मुहिम शुरू की है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल अगस्त में खत्म होगा।
जैदी ने कहा कि लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा राष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निग ऑफिसर होंगे और मतदान लोकसभा तथा संबंधित राज्य विधानसभाओं में होगा। मतगणना रिटर्निग ऑफिसर की देखरेख में राष्ट्रीय राजधानी में होगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से होगा और राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों या सांसदों को किसी तरह का व्हिप जारी नहीं कर सकते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव एकल हस्तांतरणीय वोट के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार किया जाता है। जैदी ने कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार को 50 प्रस्तावकों और 50 अनुमोदकों के हस्ताक्षर युक्त नामांकन पत्र जमा करने होंगे।
उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए दिल्ली तथा पुदुच्चेरी के अलावा, सभी राज्यों की राजधानी में असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। जैदी ने कहा कि उम्मीदवार को मतदान स्थल पर अपना एक प्रतिनिधि तैनात करने की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा कि सांसद दिल्ली स्थित संसद भवन में तथा विधायक अपने राज्य की विधानसभाओं में मतदान करेंगे, लेकिन आपातकाल में वह निर्वाचन आयोग को बताने के बाद दूसरे मतदान केंद्र पर भी मतदान कर सकते हैं।