रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में ईद की रात रायबरेली के पांच लोगों की हत्या के मुख्य नामजद आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करने कर लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को अल्टीमेटम देने के बाद सोमवार को सक्रिय हुई पुलिस ने शिवकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
देशभर की प्रमुख खबरों के लिए यहां क्लीक करें
ऊंचाहार कोतवाली की पुलिस बल ने पांच लोगों की हत्या के मामले में प्रमुख नामजद आरोपी शिवकुमार यादव को मिल एरिया क्षेत्र के रतापुर चौराहे से गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि वह भागने की फिराक में था।
रायबरेली में ऊंचाहार के अटा गांव में ईद की रात 26 जून को पांच लोगों की कथिततौर पर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य साजिशकर्ता रोहनिया ब्लॉक का पूर्व प्रमुख शिव कुमार यादव है।
ऊंचाहार कोतवाली के अधिकारी सुरखाब खान ने रायबरेली के रतापुर से उसको अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है। इस बीच, हालांकि परिवार के लोगों ने कहा कि पूछताछ के बहाने बुलाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।