केंनबरा। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बुधवार को अपनी ही लिबरल पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री से किनारा करते हुए स्वच्छ उर्जा को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी विकास करने वाली कंपनियों के लिए फंड जारी किए हैं।
प्रधानमंत्री मेकुलम टर्नबुल ने इन दोनों कंपनियों के लिए करीब 1 अरब आस्ट्रेलियन डॉलर का फंड जारी करने की घोषणा की है।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री टोनी अबोट ने आरोप लगाया था कि टर्नबुल उनके किए कामों का श्रेय लेना चाहते हैं। इस साल जुलाई में आस्ट्रेलिया में चुनाव होने हैं।
इससे पहले की लेबर पार्टी सरकार ने प्रदूषण कम करने और बेहतर तकनीक विकसित करने के लिये दो कंपनियों क्लीन एनर्जी फाइनेंस कोर्पोरेशन और आस्ट्रेलियन रिन्युएबल एनर्जी एजेंसी की स्थापना की थी।
2013 में चुनावों के दौरान टोनी अबोट ने कहा था कि वह इन दोनों कंपनियों को बंद कर देंगे।
असल में आस्ट्रेलिया के पास सस्ते कोयले के अकुट भंडार हैं जिनका उपयोग बेहद सस्ता है। वहीं इसके प्रयोग से प्रदुषण की समस्या पैदा होती है।