नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के सभी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 65 साल करने संबंधी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह बदलाव 31 मई 2016 से प्रभावी माना जाएगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि यह कदम देश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए सरकार को सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश के स्वास्थ्य पूल में अतिरिक्त डॉक्टरों को शामिल करने में मदद मिलेगी।
नड्डा ने कहा कि इससे विभिन्न जन उन्मुख योजनाओं की परिकल्पना करने एवं उन्हें शुरू करने संबंधी मंत्रालय के प्रयासों को मजबूती मिलेगी, जिनके क्रियान्वयन के लिए डॉक्टरों की सेवाओं की बेहद जरूरत है।
नड्डा ने कहा कि इससे सरकार के लिए अनुभवी डॉक्टरों की सेवाएं और ज्यादा समय तक लेने एवं अपने जन स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषकर निर्धनतम लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराना संभव हो जायेगा, जो पूरी तरह से सार्वजनिक सुविधाओं पर ही निर्भर रहते हैं।